2013-10-04 12:44:29

राष्ट्पति ओबामा ने संत पापा फ्राँसिस की तारीफ़ की


वॉशिंगटन, शुक्रवार 4 अक्तूबर, 2013 (सीएनए) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे संत पापा फ्राँसिस के आध्यात्मिक नेतृत्व और विशेष करके गरीबों और ज़रूरतमंदों के प्रति उनके नम्रतापूर्ण स्नेह की वे सराहना करते हैं।

संत पापा के हाल में दिये गये साक्षात्कार पर सीएनबीसी द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ओबामा ने उक्त बात कही।

राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि किसी विशेष मुद्दे के आधार पर नहीं पर बस वे संत पापा के बातों से अत्यधिक प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि संत पापा का जीवन साक्ष्य उन्हें पोप की ओर खींचता है। उन्होंने अपनी बातों को स्पष्ट करते हुए कहा, मुझे लगता है कि संत पापा येसु मसीह की शिक्षा के अनुसार जीवन जीते हैं। उनकी विनम्रता अविश्वसनीय और गरीबों के प्रति उनकी लगाव अतुलनीय है।

उन्होंने कहा, संत पापा की चिन्ता रहती है कि वह लोगों को कैसे गले लगाये न कि उन्हें कैसे ढकेल बाहर करें। उन्होंने कहा कि उनका यह उत्साह न सिर्फ़ उनकी बातों में दिखता है पर उनके कार्यों में स्पष्ट झलकता है।
राष्ट्रपति ने कहा ओबामा ने कहा कि किसी भी धार्मिक नेता में वे ऐसी गुण की तारीफ़ करते हैं।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और विश्व में काथलिक कलीसिया की भूमिका अहम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.