2013-10-02 11:59:30

वाटिकन सिटीः कलीसिया का आकर्षण है विनम्रता, सत्ता नहीं, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 02 अक्टूबर सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस का कहना है कि विनम्रता एवं सेवा ही लोगों को कलीसिया के प्रति आकर्षित करते हैं घमण्ड एवं सत्ता नहीं।
वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में सोमवार को ख्रीस्तयाग के दौरान सन्त पापा ने येसु की नन्ही तेरेसा को काथलिकों का आदर्श निरूपित किया और कहा, "विनम्रता और सेवा लोगों को कलीसिया की ओर आकर्षित करते हैं सत्ता और घमण्ड नहीं। प्रभु से हम प्रार्थना करें कि हमारे कार्य हमें विनीत, धैर्यवान एवं ईश्वर पर भरोसा रखनेवाले बनायें।"
पहली अक्टूबर को कलीसिया येसु की नन्ही सन्त तेरेसा का पर्व मनाती है। ख्रीस्तयाग के अवसर पर सन्त पापा ने सन्त तेरेसा की विनम्रता का बखान किया। उन्होंने कहा, "19 वीं शताब्दी की फ्रेंच कारमेल मठवासी धर्मबहन तेरेसा ने अपने जीवन आचरण द्वारा वह विनम्रता, दीनता, सुकुमारता एवं भलाई का उदाहरण दिया जिसकी प्रभु ईश्वर हम सबसे अपेक्षा रखते हैं।"
सन्त पापा ने कहा कि हर विश्वासी को सन्त तेरेसा का अनुसरण कर विनम्रता, धैर्य, सहनशक्ति एवं ईश्वर में अटल विश्वास रखना चाहिये। उन्होंने कहा, "धन एवं सत्ता की होड़, प्रतिशोध एवं लोभ ख्रीस्त के अनुयायियों का रास्ता नहीं है बल्कि दीनता, विनम्रता एवं सेवा उनका मार्ग है।"







All the contents on this site are copyrighted ©.