2013-10-01 11:39:35

नई दिल्लीः आतंकवाद के नाम पर निर्दोष मुसलमान युवाओं का उत्पीड़न बन्द हो, मंत्री शिंदे


नई दिल्ली, 01 अक्टूबर सन् 2013 (पीटीआई): भारत के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राज्य सरकारों का आह्वान किया है कि आतंकवाद के नाम पर वे निर्दोष मुसलमान युवाओं को प्रताड़ित न करें।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने, सोमवार को, मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बेकसूर मुस्लिम युवक आतंक के नाम पर ग़लत तरीके से हिरासत में न लिया जाए।
पत्र में मंत्री शिंदे ने कहा, "केंद्र सरकार के पास, कानून व्यवस्था की एजेंसियों द्वारा कथित तौर पर बेकसूर मुस्लिम युवाओं को प्रताड़ित किए जाने की बात अलग-अलग सूत्रों से आ रही है। उन्होंने लिखा, "कुछ अल्पसंख्यक युवा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है तथा उनके मूलभूत अधिकारों का हनन किया जा रहा है।" गृह मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भारत सरकार हर तरह के आतंकवाद से मुकाबला करने के लिये प्रतिबद्ध है किन्तु इस प्रक्रिया में निर्दोष लोगों के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.