2013-10-01 11:38:16

देहरादूनः केदारनाथ-बदरीनाथ तीर्थयात्रा पाँच अक्टूबर से


देहरादून, 01 अक्टूबर सन् 2013 (ऊका समाचार): केदारनाथ-बदरीनाथ तीर्थयात्रा पाँच अक्टूबर से पुनः आरम्भ हो रही है। जून माह में प्राकृतिक प्रकोप के बाद से तीर्थयात्रा को औपचारिक तौर पर बन्द कर दिया गया था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई मंदिर समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ तीर्थस्थल तक वाहनों को जाने की छूट रहेगी जबकि केदारनाथ के रास्ते में सोनेप्रयाग पर वाहनों को रोक दिया जायेगा तथा केदारनाथ मन्दिर जानेवाले तीर्थयात्रियों को लगभग 24 किलो मीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ेगी।
अधिकारियों के अनुसार इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या पर सरकार की कड़ी नज़र रहेगी तथा सभी तीर्थयात्रियों के लिये मेडिकल चेक-अप आवश्यक किया जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के लिये सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। केदारनाथ में 100 लोगों के ठहरने का इंतजाम है जबकि तीर्थयात्रा के दौरान भी पड़ाव आदि का निर्माण कर लिया गया है। केदारनाथ यात्रा के मार्ग के प्रमुख पड़ावों भीमबली एवं लेनचौली सहित दूसरी जगहों पर रहने और भोजन का इंतजाम ज़िला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से किया जायेगा। मार्ग के मुख्य पड़ावों में भी हर वक्त डॉक्टर की सेवाएं मौजूद रहेंगी।
ग़ौरतलब है कि विगत माह से ही केदारनाथ में औपचारिक तौर पर पूजा पाठ शुरु हो गया था तथा दिसम्बर माह में मन्दिर के कपाट शीत ऋतु के लिये वापस बन्द हो जायेंगे।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा 17 अक्टूबर को गुप्तकाशी में उन लोगों से मिलेंगे, जिनके रिहायशी और व्यावसायिक भवन जून माह की बाढ़ में नष्ट हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.