2013-09-30 15:17:02

वाटिकन सिटीः शांति सबकी ज़िम्मेदारी, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 30 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक वी.आर.): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि शांति सबकी ज़िम्मेदारी है।
रोम स्थित सन्त इजिदियो को समर्पित काथलिक लोकधर्मी समुदाय तथा इससे संलग्न विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर, सोमवार कोस सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि विभिन्न धर्मों के अनुयायी होने के नाते हम शांति निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
उन्होंने कहा, "शांति सबकी ज़िम्मेदारी है। शांति के लिये प्रार्थना करना, शांति के लिये कार्य करना तथा लोगों के बीच शांति स्थापना का प्रयास करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।"
उन्होंने कहा कि धर्म के अध्यक्ष या धार्मिक नेता को निरन्तर शांति निर्माण में लगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा, "धार्मिक नेता शांति पुरुष होता है इसलिये कि शांति का आदेश हर धार्मिक परम्परा के अन्तस्थल में लिखा होता है।"
सन्त पापा ने कहा कि हर स्थिति में साहपूर्वक सम्वाद का मार्ग ढूँढ़ने से शांति हासिल की जा सकती है जिसके लिये अपने क्षितिजों से तथा अपनी अभिरुचियों से बाहर निकल कर हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.