2013-09-28 20:44:54

वाटिकन रेडियो हिन्दी की विशिष्ट सेवा के लिये सुश्री जूलयट जेनेविव क्रिस्टफर सम्मानित


वाटिकन रेडियो, शनिवार 28 सितंबर, 2013 (सेदोक, वीआर) रोम में अवस्थित वाटिकन रेडियो, के संरक्षक संत गाब्रिएल के महोत्सव पर शनिवार 28 सितंबर को मारकोनी सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में वाटिकन रेडियो हिन्दी सेवा में कार्यरत सुश्री जूलयट जेनेविव क्रिस्टफर को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक सम्प्रेषण के लिये बनी वाटिकन परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कलाउदिया चेल्ली ने पुरस्कार स्वरूप परमधर्मपीठीय प्रशस्ति पत्र और एक मेडल प्रदान किया।

विदित हो संत पापा का रेडियो- वाटिकन रेडियो प्रतिदिन 46 भाषाओं में विगत 80 वर्षो से प्रेम और शांति का संदेश का प्रसारण करता रहा है।

वाटिकन रेडियो के कार्यक्रम निदेशक फादर कोपरोउस्की ने सुश्री जूलयट को एक समर्पित रेडियोकर्मी, मिलनसार सहयोगी और संत पापा तथा कलीसिया के प्रेम, सेवा, न्याय और सद्भाव के संदेश को मीडिया के विभिन्न माध्यमों द्वारा हिन्दी जगत तक पहुँचानेवाली समर्पित कार्यकर्ता कहा।

उन्होंने कहा कि सुश्री जूलयट ने न केवल रेडियो प्रसारण द्वारा पर मीडिया के अन्य माध्यमों - वाटिकन रेडियो हिन्दी वेब पेज़, ब्लॉग, फेसबुक, दैनिक हिन्दी ईसमाचार, वाटिकन रेडियो हिन्दी मासिक ‘वाटिकन भारती’ में अनवरत अपना योगदान देकर भारतीय कलीसिया और रोम के बीच सेतु का कार्य करती रही हैं।
हिन्दी जगत के तमाम पाठकों और श्रोताओं की ओर सुश्री जूलयट जेनेविव क्रिस्टफर को बधाइयाँ और शुभकामनायें।









All the contents on this site are copyrighted ©.