2013-09-24 12:26:11

रोमः कार्डिनल बान्यास्कोः ख्रीस्तीयों के विरुद्ध इतनी अधिक हिंसा को विश्व अनदेखा नहीं कर सकता


रोम, 24 सितम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): रोम में, सोमवार को, इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा का उदघाटन करते हुए, सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो बान्यास्को ने कहा कि ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हो रही इतनी अधिक हिंसा को विश्व अनदोखा नहीं कर सकता।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि इटली की कलीसिया "पवित्रभूमि से लेकर, सिरिया तथा सम्पूर्ण मध्यपूर्व के समीप है जहाँ के लोग बहुत अधिक समय से हिंसा एवं आतंक में जीवन यापन करते आये हैं।"
कार्डिनल महोदय ने सर्वप्रथम वैयक्तिकवाद से उत्पन्न क्षति की ओर ध्यान आकर्षित कराया जो लोगों एवं समूहों में विष फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे भेदभावों एवं असहिष्णुता में साफ देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, "विश्व के बहुत से क्षेत्रों में हिंसा, विशेषकर, ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा जारी ही नहीं है अपितु सघन होती जा रही है तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय इसके प्रति निरुत्साहित है तथा न देखने का बहाना कर रहा है। बहुत अधिक भाई बहन अपने विश्वास के कारण उत्पीड़ित किये जा रहे हैं, हम उनके प्रति अपने हार्दिक सामीप्य का प्रदर्शन करते तथा हर से तरह से उनके प्रति एकात्मता दर्शाते हैं तथापि, यह मांग करते हैं कि सभी का सम्मान हो तथा सभी को सहअस्तित्व एवं शांति में जीवन यापन का अधिकार मिले।"
उन्होंने ईश्वर से आर्त याचना की कि प्रभु राष्ट्रों के नेताओं को प्रज्ञा का वरदान दें ताकि वे समझ सकें कि युद्ध से शांति नहीं बल्कि हिंसा, घृणा एवं प्रतिशोध उत्पन्न होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.