2013-09-24 12:28:30

मुम्बईः पेशावर हमले के बाद भारत के ख्रीस्तीय नेताओं ने की आराधना स्थलों पर सुरक्षा की मांग


मुम्बई, 24 सितम्बर सन् 2013 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रान्त के पेशावर में रविवार को ऑल सेन्ट्स गिरजाघर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत के ख्रीस्तीय नेताओं ने समस्त आराधना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की मांग की है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स जीसीआईसी के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने कहा "मैं अपनी पूरी ताक़त से, प्रार्थना के लिये एकत्र, पाकिस्तान के निर्दोष ख्रीस्तीयों की हत्या की निन्दा करता हूँ। समस्त धर्मों के आराधना स्थल पवित्र हैं जिनकी रक्षा की जाना तथा जिनका सम्मान किया जाना अनिवार्य है।"
इस बीच, अखिल भारतीय ख्रीस्तीय परिषद के अध्यक्ष जॉन दयाल ने भी पेशावर हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की तथा पाकिस्तान की सरकार पर अल्पसंख्यकों को पर्याप्त सुरक्षा न प्रदान करने का आरोप लगाया।
एक वकतव्य में श्री दयाल ने कहा, "पाकिस्तान की सरकार ने आतंकवादियों एवं चरमपंथी गुटों को हालांकि प्रोत्साहन नहीं दिया है तथापि, उन्हें देश में पनपने दिया है जो पाकिस्तान के हिन्दुओं, सिक्खों एवं ख्रीस्तीयों को उत्पीड़ित करते रहे हैं।"
इसी बीच, विश्वव्यापी काथलिक कल्याणकारी संगठन उदारता की भारतीय शाखा कारितास इन्डिया ने इस सप्ताह पेशावर हमले में मारे गये लोगों के लिये विशेष प्रार्थना सभा की घोषणा की है।







All the contents on this site are copyrighted ©.