2013-09-24 12:22:58

प्रेरक मोतीः कालसेडोन के शहीद (चौथी शताब्दी)


वाटिकन सिटी, 24 सितम्बर सन् 2013:

सम्राट दियोक्लेशियन के शासनमकाल में, एशिया माईनर के बिथनिया नगर के निकट स्थित कालसेडोन में, सन् 394 ई. में, 49 ख्रीस्तीयों को, प्रभु येसु ख्रीस्त में विश्वास के ख़ातिर, मार डाला गया था। प्राप्त अभिलेखों से यह संकेत मिलता है कि ये 49 ख्रीस्तीय धर्मानुयायी कालसेडोन के गिरजाघर की भजन मण्डली के सदस्य थे। कलीसिया, कालसेडोन के इन्हीं शहीदों का स्मृति दिवस, 24 सितम्बर को मनाती है।

कालसेडोन एशिया माईनर का एक छोटा सा नगर था जो समुद्रवर्ती नगर बिथनिया के निकट तथा बीज़ातियुम नगर के दूसरे छोर पर बसा हुआ था। आज यह तुर्की के इस्तामबुल का एक ज़िला है जिसे काडीकोय नाम से जाना जाता है।


चिन्तनः प्रभु ख्रीस्त के सुसमाचार की उदघोषणा हेतु प्राचीन ख्रीस्तीय समुदायों के शहीद हमें सतत् प्रेरणा प्रदान करते रहें।








All the contents on this site are copyrighted ©.