2013-09-24 12:27:21

कराचीः पाकिस्तानी धर्माध्यक्षों के अध्यक्षः गिरजाघर पर हमला "कायरता का कृत्य"


कराची, 24 सितम्बर सन् 2013 (सीएनएस): पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा कराची के महाधर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स ने 22 सितम्बर को पेशावर के ऑल सेन्ट्स गिरजाघर पर हुए आतंकवादी हमले को "शर्मनाक कायरता का कृत्य" निरूपित किया है।
रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रान्त के पेशावर में एक के बाद एक दो आत्मघाती बम हमले हुए जिसमें 85 लोगों के मरने तथा सैकड़ों के घायल होने की ख़बर है।
22 सितम्बर को जारी एक वकतव्य में महाधर्माध्यक्ष कूट्स ने कहा, "हम इस शर्मनाक हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि आक्रमण के विरोध में 23 से 25 सितम्बर तक पाकिस्तान के सभी ख्रीस्तीय शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे।
महाधर्माध्यक्ष कूट्स ने पाकिस्तान की सरकार का भी आह्वान किया कि ऑल सेन्ट्स गिरजाघर पर हमले के लिये ज़िम्मेदार सभी लोगों को गिरफ्तार कर दण्डित करने के लिये तुरन्त कदम उठाये जायें तथा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के आराधना स्थलों पर उपयुक्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिये ठोस उपाय किये जायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.