2013-09-19 19:01:11

देश और समुदाय के हित में एकजुट होने की सलाह


बगदाद, वृहस्पतिवार 19 सितंबर, 2013 (एशियान्यूज़) बगदाद के पैट्रियार्क मान्यवर मार रफाएल लुईस साको ने सितंबर 21 को होने वाले चुनाव के पूर्व देश के राजनीतिक नेताओं को देश और समुदाय के हित में एकजुट होने की सलाह दी है।

प्राधिधर्माध्यक्ष साको का मानना है कि देश के लिये ईसाइयों के अधिकारों की रक्षा और ईराकी जनता की एकता देश के स्थायित्व के लिये निहायत ज़रूरी है।

उन्होंने धनी वर्ग के लोगों से अपील की है कि रोज़गार के अवसर बढ़ायें ताकि ईसाइयों का पलायन रुके।

ख्रीस्तीय नेताओं को संबोधित पत्र में उन्होंने कहा है कि 21 सितंबर को होने वाला चुनाव मध्यपूर्वी क्षेत्र के लिये बहुत ही महत्वूपूर्ण है। उन्होंने नेताओं को बतलाया कि वे कुरदिस्तान के संसदीय चुनाव के पूर्व ईसाइयों के भविष्य को लेकर बहुत चिन्तित हैं और उन्हें बतलाना चाहते हैं कि नेता राष्ट्रीय अखंडता बरकरार रखें और देश के हित के लिये ईसाइयों के अधिकारों का सम्मान करें।

प्राधिधर्माध्यक्ष करते हैं कि राष्ट्रीय अस्मिता और सुरक्षा में ढीलापन, झगड़े और अस्थायित्व देश के लिये विशेष करके ईसाइयों के अहितकर है।

उन्होंने पत्र में इस बात की चर्चा की है कि 6 लाख ईसाई अपने घरों और धन दौलतों तथा अपने पूर्वजों की ज़मीन बेचकर दूसरे देशों को पलाय कर चुके हैं और अब तक उनकी सुरक्षा और उनके बेहत्तर भविष्य होने के कोई आसार दिखाई नहीं देते।

पैट्रियार्क लुईस साको ने कहा कि कुरदिस्तान में आज ज़रूरत है धार्मिक स्वतंत्रता की तथा ईसाइयों और मुस्लिमों को समान अधिकार देने की।

उन्होंने इस बात का प्रस्ताव किया है कि सब ख्रीस्तीय पार्टी एक हो जायें और ‘नैशनल यूनियन ऑफ़ ईराकी यूनियन पार्टी’ बना लें।

प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि देश को एकता, सहयोग और भ्रातृत्व की ज़रूरत है ताकि राष्ट्र एक दिशा की ओर आगे बढ़े जिसका नारा हो, "सच्ची स्वतंत्रता और प्रजातंत्र की रक्षा के लिये शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, धर्मों के प्रति सम्मान की भावना।

उन्होंने ईसाइयों से अपील की है कि वे अन्य पार्टियों से भी उम्मीदवार बनें और संसद में ईसाई प्रतिनिधित्व मजबूत करें।

.








All the contents on this site are copyrighted ©.