2013-09-18 12:47:27

काठमाण्डूः बाल विवाह के विरुद्ध नेपाल के धार्मिक नेता हुए एकजुट


काठमाण्डू, 18 सितम्बर 2013 (एशियान्यूज़): नेपाल के हिन्दु, बौद्ध, ख्रीस्तीय और मुसलमान नेता बाल विवाह के उन्मूलन हेतु एकजुट हो गये हैं।
अपने विशिष्ट पदों का सदुपयोग करते हुए नेपाल में विभिन्न धर्मों के नेताओं ने देश से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक संयुक्त अभियान आरम्भ किया है।
इस अभियान के तहत धार्मिक नेता ऑडियो एवं विडियो सन्देशों द्वारा बाल विवाह का खण्डन करेंगे। राजकीय टेलेविज़न एवं रेडियो पर सन्देशों को प्रसारित करने की भी योजना है।
सांस्कृतिक एवं धार्मिक घटक नेपाल में बाल विवाह के लिये ज़िम्मेदार हैं। हिन्दु बहुल राष्ट्र होने के कारण नाबालिगों का विवाह यहाँ आम बात है। हालांकि, उक्त अभियान में हिन्दु धर्म के नेता भी शामिल है जिनके अनुसार बाल विवाह जैसी कुप्रथाएँ यथार्थ हिन्दु मूल्यों को व्यक्त नहीं करती।
नेपाल के हिन्दु नेता रामचन्द्र भण्डारी ने एशिया न्यूज़ से कहा, "धर्म सदैव समाज का भला चाहता है। जब धर्म को संस्कृति, परम्पराओं एवं सभ्यता के साथ मिला दिया जाता है तब कभी कभी यह ख़तरनाक मिश्रण हो सकता है तथा विकृतियाँ उत्पन्न कर सकता है जैसे बाल विवाह, तथापि, उन्होंने कहा, "हिन्दु धर्म इन विकृतियों को उचित नहीं ठहरा सकता।"









All the contents on this site are copyrighted ©.