2013-09-17 12:08:37

कोलकाताः प्रिंसिपल को मिली ज़मानत, 19 सितम्बर को समस्त ख्रीस्तीय स्कूल बन्द


कोलकाता, 17 सितम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): पश्चिमी बंगाल के समस्त ख्रीस्तीय स्कूलों ने गुरुवार, 19 सितम्बर को "बन्द" की घोषणा की है।
24 परगना ज़िले के दमदम स्थित क्राइस्ट चर्च हाईस्कूल में अभिभावकों एवं बाहरी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और उपद्रव तथा पुलिस की निष्क्रियता को गंभीर घटना करार देते हुए कोलकाता के ख्रीस्तीय धार्मिक संगठनों ने प्रशासन की भूमिका की कड़ी आलोचना की है।
उक्त स्कूल के कुछेक उपद्रवी छात्रों ने 10 वर्षीय किशोरी ओईन्द्रिला दास को बाथरूम में बन्द कर दिया था जिससे आतंकित किशोरी ने 12 सितम्बर को दम तोड़ दिया था। किशोरी की मृत्यु के बाद क्रुद्ध अभिभावकों एवं बाहरी तत्वों ने स्कूल में तोड़फोड़ मचाई थी तथा पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल हेलन सरकार को गिरफ्तार कर लिया था। प्रिंसिपल को ज़मानत पर छोड़ दिया गया है किन्तु कोलकाता धर्मप्रान्त तथा कोलकाता के अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों ने तोड़ फोड़ के समय "पुलिस की निष्क्रियता" पर रोष जताते हुए 19 सितम्बर को काला दिवस घोषित कर सभी ख्रीस्तीय स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने की घोषणा की है।
कोलकाता के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डिसूज़ा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उपद्रवियों को नियंत्रण में न रखने तथा घण्टों तक मचाई गई तोड़ फोड़ के दौरान पुलिस की निष्क्रियता के विरुद्ध 19 सितम्बर को काला दिवस मनाया जायेगा तथा समस्त ख्रीस्तीय शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे।" उन्होंने कहा, "जिस तरह दमदम के क्राईस्ट चर्च स्कूल में छात्रा की मौत की आड़ में उपद्रव मचाया गया वह चौंका देनेवाला है। स्कूल में अभिभावकों के सहयोग से बाहरी अपराधी तत्वों ने तोड़फोड़ की और यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल के साथ हुए पुलिस के दुर्व्यवहार व उनकी गिरफ्तारी से भी ख्रीस्तीय समुदाय क्षुब्ध है।"
कोलकाता के ख्रीस्तीय समुदाय द्वारा 19 सितम्बर को घोषित "काले दिवस" के दिन राज्य के लगभग 1000 ख्रीस्तीय स्कूल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बन्द रहेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.