2013-09-14 15:53:49

संत पापा की धर्मविधिक कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 सितम्बर 2013 (सीएनए): वाटिकन ने कलीसिया के परम धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस के अक्तूबर एवं नवम्बर महीने की धर्मविधिक गतिविधियों को प्रकाशित कर दिया है।
धर्मविधि समारोह संबंधी परमधर्मपीठीय कार्यालय के अनुसार संत पापा फ्राँसिस सितम्बर माह में तीन समारोहों में पावन ख्रीस्तयाग सम्पन्न करेंगे तथा 22 सितम्बर को सारदेनिया में कालीएरी स्थित गोरोटो, बॉनारिया की माता मरिया का भी दर्शन करेंगे।
बताया गया है कि संत पापा 29 सितम्बर को पूर्वाह्न 10:30 रोम स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पवित्र मिस्सा अर्पित करेंगे जब प्रचारक रोम में एकत्र होंगे। दूसरे दिन अर्थात् 30 सितम्बर को संत पापा उनके साथ सार्वजनिक हॉल में पूर्वाह्न 10.00 मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
4 अक्तूबर को संत पापा फ्राँसिस, असीसी के संत फ्राँसिस के जन्म स्थल इटली के असीसी नगर का दर्शन करेंगे।
12 एवं 13 अक्तूबर को माता मरिया के आदर में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रार्थना अर्पित करने का दिन होगा। कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्तूबर को 5.00 संध्या मेरियन प्रार्थना की जाएगी तथा 13 अक्तूबर 10.30 बजे पूर्वाह्न संत पापा पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
रविवार, 27 अक्तूबर को परिवार दिवस मनाया जाएगा जिसमें पूर्वाह्न 10.30 बजे पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया जायेगा।
इसके अतिरिक्त 1 नवम्बर को सभी संतो के पर्व दिवस के अवसर पर रोम के काथलिक कब्रिस्तान पर पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
सभी मृत विश्वासी दिवस पर वे संत पापाओं के लिए मौन प्रार्थना करेंगे।
4 नवम्बर को संत पापा संत पेत्रुस महागिरजाघर की प्रमुख वेदी पर वर्ष 2013 में मृत सभी कार्डिनलों एवं धर्माध्यक्षों की आत्मा शांति हेतु पावन याग अर्पित करेंगे।
24 नवम्बर को ख्रीस्त राजा महापर्व के दिन संत पापा, संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित समारोह से विश्वास वर्ष का समापन करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.