2013-09-14 15:52:31

इटालियन सामाजिक सप्ताह सार्वजनिक भलाई को प्रोत्साहन दे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 सितम्बर 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 11 सितम्बर को इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो बागनास्को के नाम एक पत्र प्रेषित कर, तुरीन में आयोजित काथलिकों के 47वीँ इटालियन सामाजिक सप्ताह के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ अर्पित की।
उन्होंने पत्र में लिखा, "मैं उपस्थित सभी धर्माध्यक्षों का भ्रातृ स्नेह से आलिंगन करता हूँ विशेष कर इस कलीसिया के गड़ेरिये महाधर्माध्यक्ष नोसिलीया को तथा महाधर्माध्यक्ष अर्रीगो मिल्यो एवं प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों को। मैं इटली के सभी धर्मप्रांतों के प्रतिनिधियों एवं अन्य कलीसियाई संघों का भी अभिवादन करता हूँ।"
विदित हो कि परम्परा के अनुसार इटली में सामाजिक सप्ताह सन् 1907 ई. में आरम्भ हुआ था। इसके मुख्य प्रवर्तक धन्य जुसेप्पे टोनिलो हैं। 28 अप्रैल सन् 2012 ई. को जुसेप्पे टोनिलो की धन्य घोषणा के पश्चात्, 47वेँ सामाजिक सप्ताह का यह पहला अवसर होगा।
सामाजिक सप्ताह की विषय वस्तु "परिवार, इताली समाज की आशा और भविष्य" के संदर्भ में संत पापा ने कहा कि नौकरी के अभाव के कारण कई परिवारों में उत्पन्न कठिनाईयों को हम अनदेखा नहीं कर सकते, व्यावहारिक तौर पर अपनी चाह के अनुकूल शिक्षा का चयन न कर पाने की असफलता का दुष्प्रभाव वैवाहिक एवं पारिवारिक जीवन पर भी पड़ता है। उन परिवारों को भी भुलाया नहीं जा सकता जो अपने देशों में आंतरिक झगड़ों एवं हिंसा के कारण उत्पीणन के शिकार हैं। हमें चाहिए कि हम एक दूसरे के करीब रहें, आदर करें एवं भाईचारे की भावना रखें। हम उन परिवारों के साक्ष्य की भी याद करें जो साधारण किन्तु सुन्दर एवं साहसिक जीवन जी रहे हैं जो ईश्वर की कृपा से प्रज्वलित एवं सबल हो कठिनाईयों के क्षण में भी बिना भय विवाह एवं माता-पिता होने के आनन्द को अनुभव करते हैं। वे ईश्वर के साथ संयुक्ति का जीवन जीते हैं। वे प्यार के रास्ते से कभी नहीं भटकें किन्तु अधिक मजबूत एवं पूर्ण बनें। सामाजिक सप्ताह सार्वजनिक भलाई को प्रोत्साहन दे।
संत पापा ने सभी को अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया तथा कलीसिया में अपनी उत्तम सेवा हेतु प्रार्थना की मांग कर अंत में उन्हें प्रेरितिक आर्शीवाद प्रदान किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.