2013-09-14 16:04:05

इक्वेस्ट्रीअन ऑडर ऑफ सेपलकर ऑफ य़ेरुसालेम के सदस्यों से संत पापा ने की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 सितम्बर 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 13 सितम्बर को संत पापा पौल 6वें हॉल में ‘इक्वेस्ट्रीअन ऑडर ऑफ सेपलकर ऑफ य़ेरुसालेम’ के सदस्यों से मुलाकात की।
इस अवसर पर संत पापा ने उन्हें संबोधित कर कहा, "मैं इक्वेस्ट्रीअन ऑडर ऑफ सेपलकर ऑफ य़ेरुसालेम’ के सदस्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे आप सभी का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। विशेषकर, संस्था के पितामह कार्डिनल एडविन ओब्रीन का अभिवादन करता हूँ एवं उन्हें दल के नाम पर मुझे संबोधित करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।"
संत पापा ने उन्हें संदेश देते हुए कहा कि मैं रोम के धर्माध्यक्ष रुप में अपने लिए चुने गये तीन आदर्श शब्द: "बढ़ना, निर्माण करना एवं स्वीकार करना," को आपके समक्ष चिंतन हेतु रखता हूँ।
अंत में संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे हमेशा अपने भाइयो के बीच शांति एवं प्रेम के उदार संदेशवाहक बने तथा ईश्वर उनके कार्यों को अधिक फलप्रद बनायें। माता मरिया उनके मिशन की चुनौतियों में सहायता करे।
ज्ञात हो कि ‘इक्वेस्ट्रीअन ऑडर ऑफ सेपलकर ऑफ य़ेरुसालेम’ के सदस्य रोम में अपनी वैश्विक सभा हेतु एकत्र हैं, जो हर पाँच वर्षों बाद आयोजित की जाती है। सभा में येरुसालेम के काथलिकों की परिस्थिति पर विचार किया जाता है तथा उसका मूल्यांकन करते हुए भविष्य के लिए उपयुक्त कदम उठाये जाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.