2013-09-13 15:43:38

थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने संत पापा से भेंट की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 13 सितंबर, 2013 (सेदोक, वीआर) थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावतरा ने वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

वाटिकन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं के बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही और बातचीत का मुद्दा दोनों देशों के आपसी संबंधों पर केन्द्रित रहा। प्रधानमंत्री ने थाईलैंड में काथलिक कलीसिया के योगदानों की सराहना की विशेष करके शिक्षा और विकास के क्षेत्र में।

इन बातों के अलावा दोनों नेताओं ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चायें कि जिनमें एशिया में अन्तरधार्मिक वार्ता मानवीय अधिकारों की रक्षा शांति और न्याय आदि मुख्य थे।

संत पापा फ्राँसिस से मिलने के बाद प्रधानमंत्री शिनावतरा ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियों बेरतोने और अन्तराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके माम्बेरती से भी मुलाक़ात की
















All the contents on this site are copyrighted ©.