2013-09-11 11:52:45

मुम्बईः क्रिसमस अवकाश में कटौती को लेकर ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों में असन्तोष


मुम्बई, 11 सितम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): मुम्बई के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी महाराष्ट्र सरकार के उस निर्णय का विरोध कर रहे हैं जिसके अनुसार गणेशोत्सव के समय स्कूलों को अवकाश देने के लिये क्रिसमस महापर्व के दौरान मिलनेवाले दस दिवसीय अवकाश को कम किया जायेगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत एक स्मारक पत्र में काथलिक धर्मानुयायियों के तीन संगठनों ने कहा है कि शिक्षा विभाग के निर्णय से उनकी भावनाओं को ठेस पहुँची है।
इस वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव के लिये स्कूलों को दो अतिरिक्त दिनों की छुट्टी दी है।
काथलिक संगठनों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने इन नई छुट्टियों के विषय में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है किन्तु 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मिलनेवाली क्रिसमस की छुट्टियों में कटौती कर दी है।
काथलिक संगठनों ने कहा कि गणेशोत्सव के लिये दो अतिरिक्त दिन अवकाश दिये जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है किन्तु इन छुट्टियों की आपूर्ति क्रिसमस तथा नववर्ष के लिये मिलनेवाली छुट्टियों से करना ग़लत है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्णय से ख्रीस्तीय समुदाय की भावनाओं को ठेस लगी है क्योंकि शिक्षा विभाग को बच्चों एवं युवाओं के लिये समानता एवं न्याय का आदर्श होना चाहिये।










All the contents on this site are copyrighted ©.