2013-09-10 12:50:21

नई दिल्लीः राजनीतिज्ञों पर लगा मुज़फ्फरनगर की हिंसा को प्रश्रय देने का आरोप


नई दिल्ली, 10 सितम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): उत्तरप्रदेश की पुलिस ने मुज़फ्फरनगर ज़िले में हिन्दु-मुस्लिम दंगों को भड़काने के लिये राजनीतिज्ञों को ज़िम्मेदार ठहराया है।
दस दिन पूर्व मुज़फ्फरनगर ज़िले में आरम्भ हिंसा मेरठ तक पहुँच गई है किन्तु केन्द्र द्वारा सेना सुरक्षा बलों को प्रेषित किये जाने के बाद से सोमवार को स्थिति नियंत्रण में की जा सकी तथा हालात में सुधार की रिपोर्टें आई हैं। अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक घायल हो गये हैं। लगभग 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने राजनीतिज्ञों पर हिंसा को प्रश्रय देने का आरोप लगाकर चार भाजपा विधायकों तथा कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
सूत्रों के अनुसार कवाल गांव में 27 अगस्त को छेड़छाड़ की घटना को लेकर तीन लोगों के मारे जाने के बाद से तनाव फैला हुआ है जो इस सप्ताहान्त हिंसक हो उठा तथा जिसमें अब तक 32 व्यक्तियों की हत्या हो गई है।











All the contents on this site are copyrighted ©.