2013-09-06 14:08:16

दहशतपूर्ण हो गयी है ईसाइयों कि जिन्दगी मिश्र में


मिश्र, शुक्रवार 6सितंबर, 2013(उकान) मिश्र के मिन्या के एक जेस्विट स्कूल के प्रधान फादर बिमल केरकेट्टा ने बतलाया कि मिश्र में ईसाई विभिन्न धमकियों के बीच दहशतपूर्ण जीवन जी रहे हैं।

राष्ट्रपति मोरसी को पद से हटाने के बाद इस्लामिक अतिवादियों ने ख्रीस्तीय समुदाय में अपना हिंसात्मक गुस्सा उतारते हुए कई गिरजाघरों और शिक्षण संस्थाओं तथा निवास स्थलों को बरबाद कर दिया है।

मिश्र में करीब 10 सालों से मिशनरी रूप में कार्यरत झारखंड के जेस्विट फादर बिमल केरकेट्टा ने बतलाया कि मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों ने उग्र प्रदर्शन करना जारी रखा है। स्कूल परिसर के निकट जमा होना और ख्र्रीस्तीय विरोधी नारे लगाना उनकी दिनचर्या-सी हो गयी है।

मुस्लिम ब्रदरहुड सदस्यों द्वारा ईसाई संस्थाओं पर हमले करने के पीछे उनका मकसद है ईसाई पहचानों को मटियामेट कर देना।

फादर केरकेट्टा ने बतलाया कि 30 जून को मोहम्मद मोरसी के अपदस्द होने के बाद से मिनया के 12 गिरजाघर और करीब 20 संस्थाओं के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है जिसमें कुछ अनाथालय और संग्रहालय भी शामिल हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.