2013-09-05 12:36:17

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने दोमिनिकन गणराज्य से अपने दूत को बुलाया वापस


वाटिकन सिटी, 05 सितम्बर सन् 2013 (रायटर): वाटिकन ने लातीनी अमरीकी देश, दोमिनिकन गणराज्य, से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है तथा उन्हें उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया है।
स्थानीय मीडिया ने राजदूत महाधर्माध्यक्ष योसेफ वेसोलोव्स्की पर बच्चों के विरुद्ध यौन दुराचार का आरोप लगाया था जिसके बाद महाधर्माध्यक्ष को राजदूत पद से हटाकर वापस रोम बुला लिया गया है।
दोमिनिकन गणराज्य के अटार्नी जेनरल ने प्रकरण की जाँच पड़ताल आरम्भ कर दी है। विगत छः वर्षों से महाधर्माध्यक्ष योसेफ वेसोलोव्स्की दोमिनिकन गणराज्य में परमधर्मपीठीय राजदूत पद पर कार्यरत थे।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि परमधर्मपीठ ने भी आरोपों की जाँचपड़ताल आरम्भ कर दी है तथा महाधर्माध्यक्ष को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.