2013-09-05 15:38:31

धन्य मदद तेरेसा की पुण्य तिथि पर विशेष प्रार्थना


कलकत्ता, बृहस्पतिवार, 5 सितम्बर 2013 (उका न्यूज़): कलकत्ता में 5 सितम्बर को धन्य मदर तेरेसा की 16 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पूर्वी महानगर के सभी लोगों ने विशेष प्रार्थना एवं पवित्र मिस्सा अर्पित किया।
विदित हो कि काथलिक कलीसिया में मिशनरीस ऑफ चारिटी धर्मसमाज की स्थापना धन्य मदर तेरेसा ने अत्यन्त गरीब, कमजोर एवं मरणासन्न में पड़े लोगों की मदद हेतु की हैं। धर्मसमाज के मुख्य घरों में विशेष प्रार्थनालय की भी स्थापना की गई है।
पुण्य तिथि के अवसर पर कलकत्ता के केंद्र घर स्थित धन्य मदर तेरेसा के कब्रस्थान पर पुष्पांजलि एवं प्रार्थना अर्पित करने के लिए प्रातः से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। देहात क्षेत्रों से आये लोगों ने हाथ में मोमबत्ती लेकर घुटनों के बल मदर तेरेसा की याद में गीत गाया। कई स्कूलों में स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि कलकत्ता की धन्य मदर तेरेसा जिनका नाम अग्नेस गोनएक्स बीजाएक्सहू था उनका जन्म मसेडोनिया के स्कोपजे में 26 अगस्त सन् 1910 ई. को एक अल्बनियाई परिवार में हुआ था। उन्होंने सन् 1929 ई. से ही कलकत्ता को अपना घर बना लिया था तथा वहाँ 68 वर्षों तक सेवा दिया। उनकी मृत्यु कलकत्ता में 5 सितम्बर सन् 1997 ई. में हुई। उन्हें सन् 1979 ई. में नोबेल पुस्कार प्राप्त हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.