2013-09-04 20:13:26

संत पापा की धर्मशिक्षा, 4 सितंबर, 2013


वाटिकन सिटी, बुधवार 4 सितंबर, 2013 (सेदोक, वी.आर.) बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्राँगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया।

उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कहा, ख्रीस्त में मेरे अति प्रिय भाइयो एवं बहनो ब्राजील में आयोजित विश्व युवा दिवस से लौटने के बाद आपलोगों के साथ मेरी पहली मुलाक़ात है। आज मैं आप लोगों को ब्राजील दौरे के बारे में बतलाउँगा। मैं ब्राजील की यात्रा के लिये ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ यह मेरे लिये ईश्वर की ओर से एक विशेष वरदान था।

मैं अपारेसिदा की माता मरिया को भी धन्यवाद देता हूँ । पूरी यात्रा के दौरान मैंने उनकी उपस्थिति का गहरा अनुभव किया। ब्राजील की काथलिक कलीसिया के अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी मैं धन्यवाद देता हूँ और बताना चाहता हूँ कि ब्राजीलवासियो मैं आपकी सराहना करता हूँ।

अपनी यात्रा के बारे में बतलाते हुए आज मैं तीन शब्दों की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ। स्वागत, समारोह और मिशन। विश्व युवा दिवस ने विश्व के सब लोगों का स्वागत किया। हर बड़े आयोजन की अपनी चुनौतियाँ हैं पर हम उनकी स्वागत करते हैं और उन्हें वरदान बना सकते हैं।

दूसरा शब्द है - समारोह। विश्व युवा दिवस समारोह की चरमसीमा ईश्वर को धन्यवाद देने में है। जब हम ईश्वर की महिमा गाते, उसके वचन को सुनते और मौन रहकर उनका दंडवत करते हैं तब ही समारोह का अर्थ पूर्ण होता है।

और तीसरी बात जिसकी ओर मैं आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ वह है मिशन।येसु ने कहा था जाओ सब राष्ट्रों को सुसमाचार सुनाओ । और उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ। यह अति महत्वपूर्ण है येसु मसीह क साथ ही हम सुसमाचार को दुनिया के अन्य लोगों तक पहुँचा सकते हैं। स्वागत, समारोह और मिशन ये तन शब्द हमें सिर्फ़ रियो द जनेइरो की याद नहीं दिलायें पर हमारे जीवन और समुदायों के लिये प्रेरणा बनें।


इतना कह कर संत पापा ने अपनी धर्मशिक्षा समाप्त की।


उन्होंने बाद इंगलैंड, वेल्स, मॉल्टा, इथियोपिया, ऑस्ट्रेलिया उत्तरी कोरिया, कनाडा अमेरिका और देश-विदेश के तीर्थयात्रियों, उपस्थित लोगों तथा उनके परिवार के सदस्यों को प्रभु के प्रेम, और शांति की कामना करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।



















All the contents on this site are copyrighted ©.