2013-09-04 11:12:16

वाटिकन सिटीः भारत के मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया के प्रमुख सन्त पापा से करेंगे मुलाकात


वाटिकन सिटीः भारत के मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया के प्रमुख सन्त पापा से करेंगे मुलाकात
वाटिकन सिटी, 04 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक): भारत के मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया के प्रमुख वाटिकन में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर रहे हैं।
वाटिकन स्थित ख्रीस्तीय एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने बताया कि 04 से 06 सितम्बर तक काथोलिकोज़ बासेलियोस मारथोमा पाओलोस द्वितीय वाटिकन की भेंट करेंगे।
भारत की मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया, जैकोबाईट सिरियाई ऑरथोडोक्स मंलकार कलीसिया तथा काथोलिकोज़ मारथोमा पाओलोस द्वितीय के नेतृत्व वाली मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया में विभाजित है। यह कलीसिया रोमी काथलिक कलीसिया की सहभागी भी नहीं है। केरल में इस कलीसिया के लगभग 25 लाख विश्वासी हैं जिनकी प्रेरितिक देखरेख 30 धर्मप्रान्तों द्वारा की जा रही है।
इससे पूर्व सन् 1983 तथा सन् 1986 में भारत की मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया के पूर्व प्रमुख, काथोलिकोज़ मोरान मार बासेलियोज़ मारथोमा मैथ्यू प्रथम ने सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से वाटिकन तथा कोट्टायम में मुलाकातें की थी। इन दो मुलाकातों के बाद काथलिक कलीसिया एवं मंलकार ऑरथोडोक्स सिरियाई कलीसिया के बीच एक अन्तरराष्ट्रीय आयोग की स्थापना की गई थी जिसकी बैठकें प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रहीं हैं।
गुरुवार को, काथोलिकोज़ बासेलियोस मारथोमा पाओलोस द्वितीय, सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात करेंगे, सन्त पेत्रुस की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करेंगे तथा ख्रीस्तीयों की बीच एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के धर्माधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.