2013-09-03 11:57:23

वाटिकन सिटीः विश्व यहूदी सम्मेलन के अध्यक्ष के साथ मुलाकात में सन्त पापा ने किया धर्मों के बीच वार्ताओं का आह्वान


वाटिकन सिटी, 03 सितम्बर सन् 2013 (सेदोक): विश्व यहूदी सम्मेलन के अध्यक्ष रॉनल्ड एस. लाओडर के साथ मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने शांति स्थापना के लिये विभिन्न धर्मों के बीच वार्ताओं पर बल दिया।
सोमवार, 02 सितम्बर को, यहूदी नववर्ष के उपलक्ष्य में, यहूदी नेता रॉनल्ड एस. लाओडर ने वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।
यहूदी नववर्ष के उपलक्ष्य में विश्व के यहूदियों के नाम प्रेषित सन्देश में सन्त पापा फ्रांसिस ने समस्त यहूदियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ अर्पित की तथा विश्व के विभिन्न धर्मों के बीच वार्ताओं पर बल देकर किसी भी प्रकार के चरमपंथ के बहिष्कार का आह्वान किया।
सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस एवं यहूदी नेता रॉनल्ड लाओडर ने मुलाकात के अवसर पर सिरिया की स्थिति पर बातचीत की तथा कुछेक देशों जैसे मिस्र में कॉप्टिक ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध आवाज़ उठाने का संकल्प किया। कुछेक राष्ट्रों में ख़तने जैसी धार्मिक गतिविधियों पर लगाये जा रहे प्रतिबन्धों पर भी बोलने का उन्होंने प्रण किया।
मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने विगत जून माह में जारी अपने वकतव्य की पुनरावृत्ति की जिसमें इस बात पर बल दिया गया है कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी सामीवाद विरोधी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, "एक अच्छा ख्रीस्तीय होने के लिये यहूदी इतिहास एवं यहूदी परम्पराओं को समझना अति आवश्यक है।"
सन्त पापा ने कहा, "यहूदी एवं ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का मूल एक ही है इसलिये भविष्य निर्माण के लिये वार्ताओं की नितान्त आवश्यकता है।"
सिरिया के सन्दर्भ में सन्त पापा ने मानव जीवन के विनाश एवं हत्या को अस्वीकार्य निरूपित किया और कहा, "विश्व नेताओं को हर सम्भव प्रयास करना चाहिये ताकि युद्ध न हो।"
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यहूदी नेता लाओदर ने वार्ताओं के प्रति समर्पण के लिये सन्त पापा की प्रशंसा की तथा कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस के नेतृत्व ने काथलिक कलीसिया को नवीन ऊर्जा प्रदान की है और साथ ही यहूदियों के साथ सम्बन्धों को नवीन वेग प्रदान किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.