2013-09-02 15:31:15

7 सितंबर को शांति के लिये सांध्य प्रार्थना का आयोजन


वाटिकन सिटी, 2 सितंबर, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने रोम में अवस्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 1 सितंबर को आयोजित देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्र भक्तों और तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्व शांति की अपील करता हूँ जिसकी आवाज़ मेरे अंतरतम से आ रही है।

संत पापा ने कहा कि दुनिया में कई तरह के दुःख और परेशानियाँ है पर इन दिनों मेरा दिल आहत हुआ है क्योंकि तेजी से बदलती सीरिया की स्थिति भयावहपूर्ण है।
इसलिये मैं पूरी कलीसिया से आग्रह करता हूँ कि मध्य पूर्व विशेष करके सीरिया में शांति के लिये एक दिवसीय उपवास और प्रार्थना दिवस हो।

उन्होंने कहा कि माता मरिया के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 7 सितंबर को संत पेत्रुस गिरजाघर के प्राँगण में एक सांध्य प्रार्थना सम्पन्न होगी जो 7 बजे आरंभ होगी और मध्यरात्रि को सम्पन्न होगी।

संत पापा ने कहा कि इस प्रार्थना सभा के साथ स्थानीय कलीसिया भी प्रार्थना सभा का आयोजन करें।

संत पापा ने कहा कि इस प्रार्थना सभा में काथलिकों के अलावा अन्य ख्रीस्तीय, अन्य धर्मावलंबी और नेक इच्छा रखने वाले सब आमंत्रित किये जाते हैं।

संत पापा ने कहा कि उन्हें विध्वंशकारी हथियारों के प्रयोग से होने वाले नकारात्मक प्रभाव के प्रति बहुत चिन्ता है। ऐसे हथियारों से निर्दोष तथा बच्चे मारे जाते हैं जैसा कि सीरिया में हुआ है।

मैं अपनी पूरी ताकत से इस बात पर बल देता हूँ कि आप अपने अंतःकरण को सुनें न कि बस अपने लाभ के लिये नहीं पर एक-दूसरे के साथ भ्रातृभाव की भावना से प्रेरित होकर वार्तालाप करने का साहस करें और इस तरह के संकट का समाधान खोजें।
संत पापा ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है कि वह बेना देरी के शांति की स्पष्ट पहल करे।
संत पापा ने कहा कि टकराव या संघर्ष की संस्कृति से आपसी सद्भाव का वातावरण नहीं बन सकता है। वार्ता और बातचीत की संस्कृति ही शांति प्राप्ति का मार्ग है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करें ताकि वे मदद दें और लोग हिंसा, संघर्ष तथा युद्ध को वार्तालाप, मिल-मिलाप और प्रेम से जीत सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.