2013-08-31 17:11:31

वाटिकन में अतंराष्ट्रीय परिवारों की तीर्थयात्रा का आयोजन


वाटिकन सिटी, शनिवार 31 अगस्त 2013 (सीएनएस): वाटिकन, विश्वास को समर्पित वर्ष के कार्यक्रमों में पारिवारिक रिश्तों का समारोह मनाना चाहती है। इसके लिए रोम में अक्तूबर 26 एवं 27 को अतंराष्ट्रीय परिवारों की तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है।
वाटिकन स्थित परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विनचेन्सो पालिया ने कहा कि यह किसी प्रकार की नीति या प्रवृति का विरोध करना नहीं है।
उन्होंने कहा, "झगड़ों को दूर रखने तथा परिवार का हिस्सा होने की खुशी को सड़कों पर लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि परिवार का निर्माण करना तथा उसे मज़बूत रखना बलिदान की मांग करता है। तथापि यह कहना आवश्यक है कि मैं प्यार करता या करती हूँ एवं आने वाले कल से भयभीत नहीं हूँ क्योंकि आप मेरे साथ हैं तथा भविष्य में भी मुझे कोई डर नहीं होगा क्योंकि आप मेरे साथ होंगे।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वाटिकन यह बहाना नहीं करती है कि विवाह एवं परिवार पर कुछेक समाजों में आक्रमण नहीं हो रहा किन्तु यह निंदा करने का समय नहीं है किन्तु सहायता हेतु हाथ बढ़ाने का समय है। उन्होंने कहा यह दुखी व्यक्ति को मित्रता द्वारा, कमजोर एवं ठोकर खाये लोगों को उपर उठाने एवं सांत्वना देने का समय है।
उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों की आशा है कि यह तीर्थयात्रा माता-पिताओं, दादा-दादी, बच्चों एवं परिवारों की एक साथ मिलकर एक खूबसूरत तीर्थयात्रा होगी। इस तीर्थयात्रा की विषय वस्तु होगी, "अकेले जीने में खुशी नहीं।"
विदित हो कि विश्वास को समर्पित इस वर्ष में वाटिकन में कई प्रकार के कार्यक्रमों की सूची बनाई गई है जिनमें पारिवारिक तीर्थयात्रा भी शामिल किया गया है। ख्रीस्तीय समुदाय परिवार से आरम्भ होता है, इसकी घोषणा के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.