2013-08-31 17:23:33

कार्डिनल बेरतोने का पद त्याग एवं महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो वाटिकन राज्य सचिव नियुक्त


वाटिकन सिटी, शनिवार 31 अगस्त 2013 (सेदोक): संत पापा फाँसिस ने 31 अगस्त को कलीसियाई कानून की धारा 354 के तहत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तरचिसियो बेर्तोने के पद त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है। साथ ही, उन्होंने कार्डिनल बेरतोने से निवेदन किया है कि वे 15 अक्तूबर 2013 तक कार्यालय का दायित्व निबाहते रहें।
संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल बेरतोने के स्थान पर वेनेजुएला के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारलिन को वाटिकन राज्य सचिव नियुक्त किया है।
महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारलिन 15 अक्तूबर 2013 को वाटिकन राज्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे।
उस अवसर पर वाटिकन राज्य सचिवालय के वारिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी कार्डिनल बेरतोने की सेवा के प्रति धन्यवाद देने एवं नवनियुक्त राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारलिन का स्वागत करने हेतु उपस्थित होंगे तथा संत पापा से मुलाकात करेंगे।
नये वाटिकन राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारलिन का जन्म 17 जनवरी सन् 1955 ई. को ईटली के विचेंसा प्राँत के शियावोन में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 27 अप्रैल सन् 1980 ई. में हुआ। उन्होंने वाटिकन राजदूत रुप में 31 साल से ही सेवा देने शुरु किया तथा प्रेरितिक राजदूत के रुप में नाइजीरिया और मेक्सिको में कार्य किया।
मालूम हो कि संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने सन् 2009 ई. में उन्हें वेनेजोएला का प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया था इसके पूर्व सन् 2002 से 2009 ई.तक उन्होंने वाटिकन सिटी स्टेट में राज्य संबंधी मामलों के उप सचिव रुप में अपनी सेवाएँ दीं थी।
नये सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो इताली के अलावा अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पानी भाषा के जानकार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.