2013-08-28 11:31:53

मॉस्कोः सिरिया के विरुद्ध सम्भावित कार्रवाई पर रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया ने जताई चिन्ता


मॉस्को, 28 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): सिरिया के विरुद्ध सम्भावित सैन्य कारर्वाई पर रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया ने गहन चिन्ता व्यक्त की है।
मॉस्को प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के विदेश सचिव धर्माध्यक्ष हिलेरियन वोलोकोलाम्स ने एशियान्यूज़ से कहा, "ईराक की तरह ही एक बार फिर अमरीका अन्तरराष्ट्रीय जल्लाद का काम कर रहा है।"
उन्होंने कहा कि अमरीका की स्थिति एकतरफा है क्योंकि वह संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद से अनुमति लिये बिना ही किसी देश के लाखों लोगों की नियति पर कार्रवाई के लिये तैयार हो गया है।
धर्माध्यक्ष हिलेरियन ने चेतावनी दी कि यदि सिरिया पर सैन्य कारर्वाई की गई तो "काल्पनिक प्रजातंत्रवाद की वेदी पर हज़ारों जानें बलि चढ़ा दी जायेंगी; इनमें बहुत से ख्रीस्तीय धर्मानुयाई शामिल हैं जिनकी कोई परवाह तक नहीं करता है।"
उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को हर सम्भव प्रयास करना चाहिये ताकि घटनाएँ इस दिशा में विकसित न होने पायें।
ग़ौरतलब है कि विगत सप्ताह सिरिया में रासायनिक अस्त्रों से नागरिकों पर हमलों के बाद अमरीका ने सीरिया के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई का विचार व्यक्त किया था जिसका रूस, चीन, ईरान एवं सीरिया के सहयोगी देश विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद की सहमति के बिना सीरिया के ख़िलाफ़ बल प्रयोग "अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का स्पष्ट उल्लंघन" होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.