2013-08-28 11:34:23

बगदादः ईराकी ख्रीस्तीयों से देश का परित्यग न करने की प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने की अपील


बगदाद, 28 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): ईराक में खलदैई ख्रीस्तीयों के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष राफाएल लूईस साकों ने देश के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से अपील की है कि वे ईराक से पलायन न करें।
15 से 23 अगस्त तक प्राधिधर्माध्यक्ष ने झाको एवं एम्मादेया धर्मप्रान्तों की प्रेरितिक यात्रा की थी। इसी अवसर पर उन्होंने ईराक से ख्रीस्तानुयायियों के पलायन पर उत्कंठा व्यक्त की।
ईराक तथा पड़ोसी देश सिरिया में शिया एवं सुन्नी मुसलमाल दलों के बीच नित्य जारी झगड़ों के कारण लगभग 40 स्थानीय गाँव संकटपूर्ण स्थिति से गुज़र रहे हैं। पेयजल एवं खाद्य पदार्थों का अभाव है तथा लोगों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा एवं चिकित्सा उपलब्ध नहीं है परिणामस्वरूप अधिकाधिक लोग ईराक से पलायन कर रहे हैं।
प्राधिधर्माध्यक्ष साकों ने ईराक के सभी धर्मप्रान्तों का आह्वान किया कि वे अपने उक्त ज़रूरतमन्द धर्मप्रान्तों के लोगों की मदद करें।
उन्होंने कहा कि ईराक प्रथम सभ्यता का पालना तथा प्रथम धर्मप्रान्त का धाम है इसलिये ईराक की सदियों प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक बहुलता को सुरक्षित रखने के लिये ईराकी ख्रीस्तीय धर्मानुयायी अत्यन्त महत्वपूर्ण घटक है।
प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने समस्त ईराकी ख्रीस्तीयों से निवेदन किया कि वे देश के सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में भाग लें तथा अपने पूर्वजों की भूमि का परित्याग न करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.