2013-08-28 11:36:14

नई दिल्लीः भारत का ऐतिहासिक खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित


नई दिल्ली, 28 अगस्त सन् 2013 (ऊका समाचार): भारतीय सांसदों में दिन भर चली लंबी बहस और अनिश्चितता के बाद अन्ततः यूपीए सरकार का ऐतिहासिक खाद्य सुरक्षा विधेयक सोमवार रात लोकसभा में पारित हो गया।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में 82 करोड़ लोगों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
लोकसभा ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी देकर इसके तहत देश की दो-तिहाई आबादी को हर महीने 1 से 3 रुपए किलो के हिसाब से 5 किलो अनाज देने की बात कही है। इस योजना को विश्व का सर्वाधिक विशाल फूड वेलफेयर प्रोग्राम माना जा रहा है और इसमें लगभग 90 करोड़ लोगों के लिए 6.2 करोड़ टन से अधिक चावल, गेहूं और मोटे अनाज के ख़रीद-फरोक्त तथा वितरण की बात की गई है।
इस बीच, उद्योग जगत ने यह चिन्ता जताई है कि सरकार का घाटा पहले ही बहुत अधिक है इसके बावजूद विधेयक पारित कर दिया गया जिसपर अरबों डॉलर खर्च होंगे जो देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक कमज़ोर बना देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.