2013-08-27 11:56:46

भोपालः जोधपुर पुलिस ने आसाराम बापू को पूछताछ के लिये मिला समन


भोपाल, 27 अगस्त सन् 2013 (ऊका समाचार): इस बीच, नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोप में घिरे हिन्दु आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को जोधपुर की पुलिस ने पूछताछ के लिये बुलाया है।
मंगलवार सुबह जोधपुर पुलिस इंदौर स्थित आसाराम बापू के आश्रम पहुंची और उन्हें समन थमाते हुए 30 अगस्त तक जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने की हिदायत दी। हिदायत में साफ कहा गया है कि अगर पेश नहीं हुए तो गिरफ्तारी होगी। जांच पूरी होने तक आसाराम की विदेश यात्राओं पर भी रोक लगा दी गई है।
72 वर्षीय आसाराम बापू पर एक 16 वर्षीया बालिका के बलात्कार का आरोप है। शिकायत में बालिका ने बताया कि 14 अगस्त को वह बीमार पड़ गई थी जिसके उपरान्त उसके माता पिता उसे बाबा आसाराम के पास चंगाई के लिये ले गये थे। इसी अवसर पर बाबा ने उसका शीलहरण किया।
आसाराम तथा उनके सहयोगियों ने इसे आसाराम बापू के विरुद्ध एक षड़यंत्र बताया है।
पीड़ित लड़की के पिता ने धमकियाँ मिलने की भी बात बताई है। उन्होंने कहा, "हर राजनैतिक पार्टी और विभाग में आसाराम के लोग हैं जिन्हें उकसाया जा रहा है। बापू और उनके नज़दीकी शिष्यों से मिलवाने, बात कराने की कोशिश के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है।" पीड़िता के पिता का कहना है कि बापू के सहयोगी किसी तरह जाल में फंसाकर मामले को कमज़ोर करना चाहते हैं।
धमकियों के मद्देनजर पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी है। पीड़ित परिवार के घर जाने से अनजान लोगों और बापू के भक्तों के प्रवेश पर भी पुलिस ने पाबंदी लगा दी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.