2013-08-24 17:21:30

कार्डिनल तौरान लिले महाधर्मप्रांत की स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अनुष्ठाता नियुक्त


वाटिकन सिटी, शनिवार, 24 अगस्त 2013 (सेदोक): संत पापा प्राँसिस ने 24 अगस्त को अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जीन लुईस तौरान को फ्रांस के लिले महाधर्मप्रांत की स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता नियुक्त। स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह 26 एवं 27 अक्तूबर 2013 को मनाया जाएगा।
लिले धर्मप्रांत की स्थापना 25 अक्तूबर सन् 1913 ई. को संत पापा पीयुस दसवें के द्वारा हुई थी जिसके प्रथम धर्माध्यक्ष एलेसिस करोस्ट थे। संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने 30 मार्च सन् 2008 ई. को इसे महाधर्मप्रांत का दर्जा प्रदान किया। इस समय लिले महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष लौरेन्त बेर्नारड मरी उलरिच हैं। महाधर्मप्रांत में 116 पल्लियाँ हैं तथा विश्वासियों की संख्या करीब 1,575,000 है।









All the contents on this site are copyrighted ©.