2013-08-23 12:30:31

वाटिकन सिटीः वाटिकन के पर्यवेक्षक सिरिया में रासायनिक हमलों की रिपोर्ट पर सावधान


वाटिकन सिटी, 23 अगस्त सन् 2013 (सीएनएस): जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय कार्यालय में वाटिकन के पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिलवानो थॉमासी ने सिरिया में रासायनिक हमलों की रिपोर्टों पर सावधानी बरतने का परामर्श दिया है।
गुरुवार को वाटिकन रेडियो को दी एक भेंटवार्ता में महाधर्माध्यक्ष थॉमासी ने कहा कि युद्ध एवं संघर्ष की स्थिति में, विशेष रूप से मीडिया द्वारा प्रकाशित, जल्दबाज़ी में दिये निर्णय सत्य से दूर एवं घातक सिद्ध हो सकते हैं।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "दर्ज़नों घायल नागरिकों एवं बच्चों की तस्वीरों को इन्टरनेट एवं टेलिविज़न पर देखकर लोगों में रोष भड़क रहा है जो स्वाभाविक है।" उन्होंने कहा, "तथापि, हमें बिना प्रमाण के जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिये।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भेजे गये अन्तरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक सिरिया पहुँच चुके हैं जो इस नई त्रासदी पर प्रकाश डाल सकते हैं।
मीडिया द्वारा अन्धाधुन्ध रिपोर्ट की उन्होंने निन्दा की और कहा, "मुझे लगता है कि प्रेस एवं मीडिया हिंसा एवं अनवरत जारी संघर्ष उत्पन्न करनेवाले सभी पहलुओं पर विचार नहीं करते। मिस्र के मुसलिम ब्रदरहुड के मामले में हमने यह देखा है जिन्हें दिये गये अन्धाधुन्ध समर्थन ने और अधिक हिंसा को जन्म दिया।"
इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने सीरिया की सरकार से औपचारिक मांग की है कि वह अंतरराष्ट्रीय दल को, बुधवार को दमिश्क में हुए हमले की जगह पर जाने की अनुमति दे।
सिरिया के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि बशर अल-असद की सेना ने दमिश्क के बाहरी इलाक़े में रासायनिक हथियारों से हमला किया था जिसमें बच्चों एवं महिलाओं सहित लगभग 1000 लोगों की मौत हो गई थी तथा सैकड़ों घायल हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.