2013-08-23 12:33:46

मलेशियाः "अल्लाह" शब्द पर लगे प्रतिबन्ध की कानूनी लड़ाई में काथलिक साप्ताहिक पराजित


मलेशिया, 23 अगस्त सन् 2013 (ऊका समाचार): मलेशिया का काथलिक साप्ताहिक अखबार " हेराल्ड", इस सप्ताह, स्थानीय भाषा के संस्करण में ईश्वर के लिये 'अल्लाह' शब्द के उपयोग पर अपनी नवीनतम कानूनी लड़ाई हार गया है।
अपील कोर्ट के तीन सदस्यीय पैनल ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि ईसाई प्रकाशनों में "अल्लाह" शब्द के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के प्रयास जारी रहेंगे। अगली सुनवाई 10 सितंबर के लिए निर्धारित है।
सन् 2009 में जब कुआला लुम्पुर के महाधर्मप्रान्तीय अख़बार हेराल्ड के मलेशियाई संस्करण ने पुनः पंजीयन का निवेदन किया तब मलेशिया के गृह मंत्रालय ने अख़बार द्वारा सरकार पर आलोचक टीका करने के लिये, हेराल्ड को स्थानीय भाषाई संस्करण का प्रकाशन बंद करने का आदेश दे दिया गया था जिसका विरोध करते हुए महाधर्मप्रान्त ने अदालत में याचिका दी थी।
उसके बाद ही "अल्लाह" शब्द के उपयोग का मामला उठाया गया तथा मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। सरकार का कहना है कि ग़ैरमुसलमान धर्म के लोग ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द का उपयोग नहीं कर सकते थे जबकि काथलिकों की दलील है कि सदियों पूर्व लिखित बाईबिल के मलेशियाई संस्करण में ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द का ही उपयोग हुआ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.