2013-08-22 12:00:09

इन्दौरः हिन्दु-मुस्लिम दंगों के बाद कर्फ्यू


इन्दौर, 22 अगस्त सन् 2013 (ऊका समाचार): मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में, हिन्दुओं एवं मुसलमानों के बीच दंगों के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने 24 घण्टों का कर्फ्यू लगा दिया था। दंगों में कम से कम 50 व्यक्तियों के घायल होने की ख़बर मिली है। इनमें 20 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक (वेस्ट) अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में 2 गुटों के बीच हिंसक टकराव के बाद मंगलवार से कर्फ्यू लगा दिया गया था। पुलिस ने तनावग्रस्त इलाके से लगभग 100 दंगाइयों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में मंगलवार से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है तथापि, ऐहतियातन पुलिस बल तैनात है जो स्थिति को नियंत्रण में रखे हुए है।
रिपोर्टों के अनुसार रक्षा बन्धन के पर्व के दिन एक मन्दिर के बाहर एक मृत गाय पड़ी मिली जिसके बाद हिन्दुओं और मुसलमानों में पहले गाली गलौच और उसके बाद पथराव शुरु हो गया। स्थिति अत्यन्त तनावग्रस्त होने के बाद पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा।
विपक्षी क्राँग्रेस नेता अजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि नवम्बर माह में होनेवाले चुनाव जीतने के लिये जानबूझकर हिन्दु संवेदनशीलता को भड़काने का प्रयास किया गया। प्रत्युत्तर में भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा है कि दंगों की जाँचपड़ताल की जायेगी जिसके बाद ही आरोप तय किये जा सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.