2013-08-21 15:21:14

मिश्र के ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच एकजुट होकर देश को बचाने का संकल्प


कैरो, बुधवार, 21 अगस्त 2013 (एशियान्यूज़): मिश्र के ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों ने ‘मुसलिम ब्रदर हूड’ द्वारा मिश्र के प्रति नकारात्मक रुख के बावजूद, एकजुट होकर देश को बदलने का संकल्प लिया है।
अंद्रोपोली के काथलिक कॉप्टिक धर्माध्यक्ष मोनसिन्योर योहन्ना गोल्ता ने कहा कि चुनाव के बाद मोहम्मद मोरसी ने फिलिस्तीन के मुद्दे को सुलझाने का प्रण किया है। उन्होंने गाज़ा एवं दक्षिणी तट के लोगों के लिए एक नये राज्य के निर्माण एवं हमास को सिनाई प्रायद्वीप की 40 प्रतिशत से बेदखल को मान लिया है।
मोनसिन्योर गोल्ता ने कहा, "मुसलिम ब्रदरहूड की योजना इस्लामी खिलाफत का निर्माण, एक अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें तुर्की, कतार, मिश्र तथा अन्य राष्ट्र के लोग शामिल हैं।" उन्होंने कहा है कि मिश्र की जनता ख़ास कर युवा जगत इस योजना का बहिष्कार करती है।
ज्ञात हो कि मिस्र में विगत दिनों से जारी हिंसा के बीच ख्रीस्तीय गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीयों पर कई हिंसक हमले हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.