2013-08-21 15:22:18

देश के 800 करोड़ लोगों को कम लागत पर अनाज


नई दिल्ली, बुधवार, 21 अगस्त 2013 (एशियान्यूज़): भारत सरकार ने देश के 800 करोड़ लोगों को कम लागत पर अनाज उपलब्ध कराने हेतु भोजन सुरक्षा कार्यक्रम को अनुमोदन दे दिया है।
योजना के तहत हर नागरिक को प्रति माह 5 किलो अनाज, निर्धारित मूल्य 1 से 3 रुपये प्रति किलो की दर से सप्लाई किया जाएगा। भोजन सुरक्षा कार्यक्रम का प्रमुख कारण भूख की समस्या को दूर करना है जिससे अभी भी भारत की दो तिहाई जनता को प्रभावित है।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम सरकार के विवादास्पद ‘फूड सेक्योरिटी बिल’ का हिस्सा है जो कॉग्रेस पार्टी के प्रशासन काल में कई बार प्रस्तावित हो चुका है किन्तु संसद में अनुमोदन प्राप्त नहीं हो पाया था।
विदित हो कि देश में करीब 1.2 अरब आबादी है ।









All the contents on this site are copyrighted ©.