2013-08-17 16:11:48

नाव डूबने के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की हार्दिक संवेदना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 अगस्त 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपिन्स के सेबू शहर में यात्री नाव दुर्घटना में मारे गये वालों के प्रति गहन शोक व्यक्त किया तथा उन्हें अपनी आध्यात्मिक समीप्य प्रदान की है।
वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल तरचिसियो बेरतोने ने 17 अगस्त को सेबू के महाधर्माध्यक्ष जोस एस. पालमा को एक टेलीग्राम प्रेषित कर संदेश में लिखा, "परम धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस, चेबू में नाव की दुखद दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हैं। उन्होंने घटना के शिकार लोगों के प्रति प्रार्थनामय सामीप्य प्रदान करते हुए उन्हें करणावान ईश्वर की दया तले सुपुर्द किया तथा घायलों, दुखित परिजनों एवं राहत कार्यो में लगे लोगों पर ईश्वर की दिव्य शक्ति एवं सांत्वना की कामना की है।
ज्ञात हो कि फिलीपिन्स के सेबू शहर में 841 यात्रियों से भरा एक नाव दूसरे जहाज से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है किन्तु 200 लोग अभी भी लापता हैं जबकि ज्ञात सूचना के अनुसार 26 लोगों की लाश प्राप्त कर ली गई है।









All the contents on this site are copyrighted ©.