2013-08-16 10:46:07

ईसाइयों के लिये 100 करोड़ आबंटित


मंगलोर, शुक्रवार 16 अगस्त, 2013(उकान) कर्नाटक सरकार ने ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों के विकास के लिये 100 करोड़ रुपये आबंटित की है। उक्त बात राज्य वन मंत्री रामनाथ राय ने उस समय कही जब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलोर में भाषण दिये।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के तीन रंग सम्प्रभुता, स्वतंत्रता और अनेकता में एकता के प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजना लागू करना चाहती है तकि कर्नाटक का विकास हो सके।
उन्होंने कहा उनकी सरकार ने हाल के दिनों में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है जिनमें अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजना भी शामिल है। विभिन्न पंचायतों में अल्पसंख्यक कल्याण केन्द्र बनाये गये हैं ताकि अल्पसंख्यकों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
वन मंत्री ने बतलाया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बालिकाओं की प्रगति के लिये वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की गयी है।
उन्होंने बतलाया कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिये 676 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है जिसमें ईसाइयों के लिये 100 करोड़ खर्च किये जायेंगे।
अपने भाषण में रामनाथराय ने बतलाया कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को विशेष करके अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जायेगी।
अपने सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के दृढ़ संकल्प है कि एक ऐसे समाज की स्थापना हो जहाँ बराबरी हो, सबको आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो और जहाँ सुरक्षा और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का वातारण हो ताकि सबकी प्रगति संभव हो सके।











All the contents on this site are copyrighted ©.