2013-08-14 12:33:05

जेरूसालेमः इसराएल ने 26 फिलीस्तीनी बन्दियों को किया रिहा किन्तु 952 नई बस्तियों को दिया अनुमोदन


जेरूसालेम, 14 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): इसराएल ने अमरीका की मध्यस्थता से फिलीस्तीनी अधिकारियों के साथ शुरु शांतिवार्ताओं के तहत 13 अगस्त को, 26 फिलीस्तीनी बन्दियों को तो रिहा कर दिया है किन्तु साथ ही पूर्वी जेरूसालेम के जीलो में 952 नई बस्तियों को भी अनुमोदन दे दिया है जिससे पुनः तनाव उत्पन्न होने की आशंकाएँ व्यक्त की जा रही हैं।
जेरूसालेम की नगरपालिका के योसफ पेपे आलालू ने बताया कि पहले से बसी बस्तियों के विस्तार हेतु 952 नई बस्तियों के निर्माण का फ़ैसला लिया गया है।
अमरीकी सूत्रों के अनुसार अमरीका के राज्य सचिव जॉन केरी ने इसराएल के विस्तारीकरण की निन्दा की है तथा आशंका व्यक्त की है कि इससे शांति वार्ताएँ प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने इसराएली प्रधान मंत्री नेतनयाहू को चेतावनी भी दी है कि इससे अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष इसराएल का कृत्य अनुचित करार दिया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.