2013-08-10 15:49:03

मुसलमानों एवं ख्रीस्तायों के बीच आपसी संबंध को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण, भारतीय धर्माध्यक्ष


मुम्बई, शनिवार, 10 अगस्त 2013 (एशियान्यूज़): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी कार्यालय के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स मचादो ने रमादान के अन्त में भारतीय मुसलमानों को शुभकामनाएँ देते हुए एक संदेश प्रेषित किया है।
उन्होंने कहा, "भारत, एशिया एवं पूरे विश्व के हमारे सभी मुसलमान भाई बहनों को इस्लामी पवित्र महीने के अंत में मनाये जाने वाले ईद-उल-फितर त्योहार पर शुभकामनाएँ।"
उन्होंने संत पापा फ्राँसिस द्वारा संसार भर के मुसलमानों के लिए प्रेषित संदेश की व्याख्या करते हुए कहा कि ‘शिक्षा’ द्वारा ‘आपसी सम्मान को बढ़ावा’ देने हेतु संत पापा फ्राँसिस का निमंत्रण भारत में बहुत बड़ा अर्थ रखता है इसलिए भी भारत की कलीसिया हज़ारों स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा स्पष्ट रुप से विद्यार्थियों के समक्ष साक्ष्य देती है।
उन्होंने कहा कि संत पापा ने अपने संदेश में कहा है कि हमें हमारे युवाओं को दूसरे धर्मों तथा उसके अनुयायियो के प्रति सम्मान पूर्ण विचार एवं बात-चीत करने के लिए सिखाना है एवं उन्हें लोगों की आस्था पर खिल्ली उड़ाने से रोकना है। धर्माध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं सारी बातों को हमारे स्कूलों में सिखाया जाता है।
धर्माध्यक्ष ने कहा, "भारत की कलीसिया करीब 20,000 शिक्षण संस्थानों को चलाती है जिसमें स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग स्कूल, अस्पताल एवं क्लीनिक, पुनर्वास केन्द्र, तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र तथा मेडिकल विश्वविद्यालय शामिल हैं।" विदित हो कि मुसलमानों का बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर शुक्रवार को भारत मनाया गया था।










All the contents on this site are copyrighted ©.