2013-08-08 13:59:12

संत पापा ने संत काजेतन के पर्व पर वीडियो संदेश भेजा


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 8 अगस्त, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेन्टीना के वुवेनोस आयरेस के संत काजेतन के पर्व दिवस पर देश-विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों और भक्तों के लिये एक वीडियो संदेश भेजा है। संत पापा ने अपने संदेश में कहा कि आज ज़रूरत है कि हम ज़रूरतमंदों में येसु को पहचानें।

संत पापा ने कहा कि यद्यपि वे शारीरिक रूप से वहाँ उपस्थित नहीं हो सकते पर उनका ह्रदय संत काजेतन के तीर्थस्थल में है।

उन्होंने कहा कि आज ज़रूरत है येसु और काजेतन के समान दीन-दुःखियों और ज़रूरतमंदों के पास जाना और निकट से उनकी मदद करना।

उन्होंने कहा कि एक ईसाई को चाहिये कि वह अपनी सेवायें दूर से न दे पर अपने दायरे बाहर निकल कर उनसे मिलें जो दुःख और तकलीफ़ झेल रहे हैं।

संत पापा ने लोगों से अपील की कि व मिलन की संस्कृति के प्रचारक बनें क्योंकि दुनिया में हरदम कुछ लोगों की हालत हमसे ख़राब है।

उन्होंने कहा कि जब एक-दूसरे से मिलते और उनकी मदद करते हैं तो हमें अपने प्रेम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं।

विदित हो संत पापा बनने के पूर्ण संत पापा कार्डिनल जोर्ज बेरगोलियो रूप में प्रत्येक वर्ष काजेतन तीर्थस्थल जाता करते थे।













All the contents on this site are copyrighted ©.