2013-08-08 13:58:17

संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार, 8 अगस्त, 2013 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने अर्जेन्टिना के रोजारियो शहर में हुए बम विस्फोट में मरे लोगों के प्रति गहरा शोक तथा घायल लोगों के प्रति पैतृक प्रेम और सामीप्य दिखलाया है।

अर्जेन्टिना के रोजारियो के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर होसे लुईस मोल्लागन ने बतलाया कि उन्हें संत पापा की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें संत पापा ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए आध्यात्मिक सापीप्य प्रकट किया है।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा का संदेश उन्हें वाटिकन सिटी के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने द्वारा प्रेषित किया गया था। इस संदेश में लिखा गया था कि संत पापा रोजारियो शहर में हुए बम विस्फोट से बहुत दुःखी है और मृतकों के प्रति अपना शोक व्यक्त करते और उनके परिवार के लोगों के प्रति सहानुभूति।

संदेश में संत पापा ने लोगों से अपील की है कि वे हादसे से प्रभावित लोगों के लिये प्रार्थना करें और ख्रीस्तीय आशा और भ्रातृत्वपूर्ण सहानुभूति प्रकट करें।

संत पापा ने मृतकों के परिवार के सदस्यों और घायलों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद भी दिया।

महाधर्माध्यक्ष होसे ने बतलाया कि संत पापा के संदेश को शोभायात्रा और 15 अगस्त को होने वाले संत कायेताने दिवस को पढ़कर सुनाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.