2013-08-08 13:42:28

इस्लामाबाद के धर्माध्यक्ष ने बम विस्फोट के शिकार लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की


कराची, बृहस्पतिवार, 8 अगस्त 2013 (एशियान्यूज़): इस्लामाबाद के धर्माध्यक्ष रुफिन अंथोनी ने 6 अगस्त को कराची में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए, घटना के शिकार लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।
धर्माध्यक्ष ने एशिया न्यूज़ से कहा, "हम एक नयी दुखद वास्तविकता को झेल रहे हैं जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। यह घटना एक ऐसा षड्यंत्र है जो शांति भंग करता है। देश लगातार आतंकवाद का शिकार रहा है तथा युद्ध एवं आतंकवाद के लिए ऊंची कीमत चुका रहा है।"
धर्माध्यक्ष ने कराची की जनता के प्रति अपनी सहृदयता प्रकट करते हुए कहा कि जनता पहले से ही आतंकवाद से तबाह है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह आतंकवाद की चुनौतियों, सांप्रदायिक हिंसा और आर्थिक संकट से उबारने हेतु कदम उठाये।
ज्ञात हो कि कराची के ल्यारी स्थित फुटबॉल मैदान में खेल के दौरान बम विस्फोट हुआ। बम विस्फोट में 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है एवं अन्य 26 घायल हो गये हैं। बमबारी के शिकार अधिकत्तर लोग 6 से 15 वर्ष की उम्र वाले बच्चे हैं जो खेल देख रहे थे।
एशिया न्यूज़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम एक मोटर साइकिल के अन्दर रखा गया था एवं रिमोट कंट्रोल के द्वारा सक्रिय किया गया। बम विस्फोट करने वालों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
घायलों में एक अमीर अली ने कहा कि विस्फोट खेल समाप्त होने के तुरन्त बाद हुआ जब लोग खेल मैदान से रवाना हो रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.