2013-08-08 10:07:21

7 अगस्त 2013


पत्र - 20.7.13
विद्यानन्द रामदयाल।
आदरणीय पिताजी प्रभु येसु के नाम में आपको नमस्कार। मुझे यह जानकर दुःख हुआ की कश्मीर में दंगे फसाद की वजह से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कुरान मुसलमानों का पवित्र धरम ग्रन्थ है।

पत्र - 11.7.13
डॉ. हेमंत कुमार, गोराडीह भागलपुर बिहार से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब।
आज विश्व जनसंख्या दिवस है। विश्व में जिस प्रकार से जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वह कहीं न कहीं चिंता का कारण है जिस प्रकार से आवास के लिए जंगल और वृक्ष समाप्त हो रहे हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मानव सभ्यता ख़तरे में है। हम सब मिलकर यह संकल्प लें और मानव जाति को बचाने की पहल करें। धन्यवाद।

पत्र- 24.7.13
विद्यानन्द रामदयाल।
आदरणीय पिता जी आप सभी को नमस्कार। मुझे यह जानकर दुख हुआ कि सोमवार, २२ जुलाई २०१३ को मुंबई में, कार्डिनल पिमेंता का निधन हो गया वे प्रभु येसु के सच्चे सेवक थे प्रभु उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें, मेरी यही कामना है।

पत्र - 17.7.13
दीवान रफिकुल इस्लाम, बंगलादेश, नाउगाँव पातिर मोड़, फ्रेंडस रेडियो क्लब।
प्रिय साहब, आपका कार्यक्रम काफी अच्छा है, मैं आपको सलाह देता हूँ कि कृपया नई पीढ़ी के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करें क्योंकि मैं आपकी नई पीढ़ी के बारे जानना चाहता हूँ।

पत्र - 15.7.13
डॉ. हेमंत कुमार, गोराडीह भागलपुर बिहार से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब।
गमों में हँसने वाले को रुलाया नहीं जाता, लहरों को हटाया नहीं जाता बनने वाले बन जाते हैं अपने, किसी को अपना कह कर अपना बनाया नहीं जाता। ईश्वर आपको आशीष दे।


पत्र - 26.7.13
विद्यानन्द रामदयाल।
आदरणीय पिताजी आप सबों को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार। आज शुक्रवार २६ जुलाई २०१३ को ब्राज़ील की राजधानी रिओ दे जनेरो में हमारे संत पापा ने पिछले बुधवार को हुई रेल दुर्घटना में मरे गए लोगों के प्रति अपना शोक व्यक्त किया।

पत्र - 16.7.2013
बिहार स्थित भागलपुर से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार 16 जुलाई को नोकिया मोबाइल संदेश में ‘वॉइस ऑफ हार्ट’ शीर्षक के तहत लिखते हैं-
अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं, जिसे हम छोड़ नहीं सकते और तोड़ भी नहीं सकते क्योंकि तोड़ दिया तो मुरझा जायेगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

पत्र - 17.7.13
मिस्टर चाँदवानी,
हरियाणा के गुरगाँव स्थित अमिती अंतरराष्ट्रीय स्कूल। मैं एक शॉट वेब रेडियो श्रोता हूँ। कृपया रेडियो कार्यक्रम एवं प्रकाशित सामग्रियाँ भेजें।









All the contents on this site are copyrighted ©.