2013-08-07 15:17:42

सन् 2014 ई. का सी बी सी आई वार्षिक सत्र पालाई धर्मप्रांत में


नई दिल्ली, बुधवार, 7 अगस्त 2013 (उकान): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) का अगला सत्र, केरल के पालाई धर्मप्रांत में अगले वर्ष फरवरी महीने में सम्पन्न होगा। सप्ताह भर का यह वार्षिक सत्र 19 फरवरी से आरम्भ होगा।
जानकारी की घोषणा एक अधिकारिक वेबसाइट डब्लू. डब्लू. डब्लू डॉट सी बी सी आई डॉट इन पर बयान की गयी है। सन् 2014 ई. के इस सत्र की विषय वस्तु है: "वाटिकन द्वितीय महासभा के बुलावे का प्रत्युत्तर- नवीकृत समाज हेतु नवीकृत कलीसिया"। सामान्य कार्यक्रमों के अलावा सत्र के दौरान, संत अलफोंसा के तीर्थस्थल पर पावन ख्रीस्तयाग एवं निकटवर्ती ख़ास गिरजाघरों एवं पल्लियों का सामूहिक दौरा की योजना भी शामिल है।
आशा की जा रही है कि यह वार्षिक सत्र सभी धर्माध्यक्षों को संत अलफोंसा को समर्पित प्रेरितिक संस्थान अरुनापुरम में एक साथ एकत्र करेगा।
ज्ञात हो कि भारतीय काथलिक कलीसिया के शीर्ष निकाय सीबीसीआई की स्थापना सन् 1944 ई. में हुई थी जिसमें लैटिन, सिरोमालाबार एवं सिरो मलंकरा रीति के कुल 166 धर्मप्रांत हैं। यह भारतीय काथलिकों की सर्वोच्च संस्था है एवं मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेसियस इसके अध्यक्ष हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.