2013-08-06 12:41:03

बैंगलोरः धीमी जाँच पड़ताल से अपराधियों की हो रही मदद, मृत गुरुकुल प्राचार्य के रिश्तेदार का आरोप


बैंगलोर, 06 अगस्त सन् 2013 (ऊका समाचार): बैंगलोर में सेन्ट पीटर्स गुरुकुल के प्राचार्य फादर के.जे.थॉमस के भतीजे जोसफ मैथ्यू का कहना है कि हत्या में हो रही धीमी जाँच पड़ताल अपराधियों को दण्ड से बचा लेगी।
इस वर्ष पहली अप्रैल को गुरुकुल प्राचार्य फादर थॉमस का रक्त रंजित शव उनके कमरे से बरामद किया गया था।
हत्या के शिकार फादर थॉमस के भतीजे मैथ्यू ने कहा, "नारको एनालिसिस एवं ब्रेन मेपिंग के बाद गुरुकुल में हुई हत्या में एक पुरोहित की भूमिका प्रमाणित हो चुकी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में फादर पैट्रिक ज़ेवियर का नाम आ जाने के बाद कलीसिया जाँचपड़ताल में पूरा समर्थन नहीं दे रही है।
ऊका समाचार से बातचीत में, उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला है कि गुरुकुल के कुछेक पुरोहितों एवं उनके समर्थकों की गुरुकुल आचार्य फादर थॉमस से शत्रुता थी क्योंकि वे 2012 में द्वितीय कार्यकाल के लिये प्राचार्य नियुक्त किये गये थे तथा उनके धर्माध्यक्ष नियुक्त होने की भी सम्भावना थी।
फादर पैट्रिक ज़ेवियर पर आरोप है कि मृत पुरोहित के कमरे से चिल्लाने की आवाज़ सुनने के बावजूद उन्होंने मदद के लिये किसी को नहीं बुलाया।










All the contents on this site are copyrighted ©.