2013-08-05 13:21:50

‘सीआरआई’ की 50वर्षीय जुबिली नवम्बर में


गुवाहाटी, सोमवार, 4 अगस्त 2013 (उकान) गुवाहाटी के डॉन बोस्का संस्थान में अगर 7 से 9 नवम्बर को कॉन्फेरेन्स ऑप रेलिजियस इंडिया(सीआरआई) का गोल्डन जुबिली समारोह मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न धर्मसमाज के 450 धर्मसमाजियों के सुपीरियर हिस्सा लेंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए सीआरआई अध्यक्ष और गुवाहाटी के सलेशियन प्रोविन्शियल फादर वी.एम थोमस ने कहा कि एक विस्तृत कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है ताकि पचास वर्षीय जुबिली समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके।
फादर प्रोविन्शियल शनिवार 3 अगस्त को 23 मेजर सुपीरियरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बतलाया कि जुबिली समारोह के प्रथम दिन के यूखरिस्तीय बलिदान के अध्यक्ष होंगे गुवाहाटी के महाधर्माध्यक्ष जोन मूलाचिरा।
सभा के उद्घाटन समारोह में क्रिश्चियन ब्रदर्स के जेनेरल ब्रदर फिलिप पिन्टो मुख्य वक्ता होंगे। प्रथम दिवस की विषय वस्तु होगी, "येसु को गंभीरतापूर्वक लेना"
उसी दिन गुवाहाटी के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष थोमस मेनामपरामपिल एक ओर ‘धर्मसमाजी :रहस्यवादी और नबी’ विषय पर अपना वक्तव्य देंगे वहीं दूसरी ओर सिस्टर सुचिता कलीसिया में महिला नेतृत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।
दूसरे दिन प्रतिभागियों को विभिन्न दलों में बाँच दिया जायेगा जहाँ संगठन को सुचारु रूप से चलाने पर चर्चायें होंगी।
और तीसरे दिन फादर थोमस ‘रेलिजियस लीडरशिप इन ट्वेन्टी फर्स्ट सेन्चरी’ अर्थात् ‘21वीँ शताब्दी में धार्मिक नेतृत्व’ विषय पर अपने विचार देंगे।
इस अवसर पर समाज सेवा स्वामी अग्निवेश को भी आमंत्रित किया गया है जो ‘टेकिंग ए स्टैंड, मेकिंग ए डिफरेंस’ या कहें ‘निर्णय लेना और अन्तर लाना’ विषय पर अपना वक्तव्य देंगे।
तीन दिवसीय जुबिली समारोह के समापन समारोह की अध्यक्षता वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे पेन्नाकियो करेंगे।














All the contents on this site are copyrighted ©.