2013-08-05 11:05:55

जकार्ताः बौद्ध मन्दिर पर हमले में तीन घायल


जकार्ता, 05 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक बौद्ध मन्दिर पर, रविवार को दो बम विस्फोट किये गये जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं।
इण्डोन्शिया में धार्मिक मामलों के मंत्री सूर्यधर्मा अली ने बम धमाकों की कड़ी निन्दा की है तथा इस बात पर रोष जताया कि हमलावरों ने रमादान महीने की पवित्रता का भी ख्याल नहीं किया। जाँचकर्त्ताओं ने विस्फोट के मलबे से कुछ लिखित पर्चियाँ प्राप्त की हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि म्यानमार में अल्पसंख्यक रोहिंगिया मुसलमानों के विरुद्ध हुई हिंसा का बदला लेने के अभिप्राय से बम धमाके किये गये।
इण्डोनेशियाई पुलिस 08 चश्मदीद गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं किन्तु अब तक हमलावरों का पता नहीं लगाया गया है और न ही किसी ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
जकार्ता के एकायन बौद्ध केन्द्र के प्रवेश द्वार पर पहला बम धमाका हुआ और उसके कुछ देर बाद बौद्ध मन्दिर में धमाका हुआ जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये।








All the contents on this site are copyrighted ©.